दिल्ली का यह बदबूदार पहाड़ एवरेस्ट को दे रहा है टक्कर, लोग दे रहे हैं 5 स्टार रेटिंग
दिल्ली में अगर सूरज डूबते या फिर उदय होते हुए देखना है, तो या आपको कुतुब मीनार के पास जाना होगा, या फिर गाजीपुर में कूड़े का एक पहाड़ है। हिम्मत है तो चढ़ जाओ। सूरज दिख जाएगा। चांद-तारे भी दिख सकते हैं। वो भी दिन में।
बहुत लोग काम करते हैं वहां। साल 2017 में तो वहां दो लोग कूड़े के ढेर के नीचे आकर मर भी गए थे। मामला मीडिया में बहुत उछला था। इसकी हाइट भी कुतुब मीनार जितनी हो गई है। फिलहाल ख़ास बात यह है कि इस कूड़े के पहाड़ को भी गूगल ने रेटिंग दे रखी है। अब अगर गूगल ने ऐसा किया है तो लोग भी कम थोड़े ना हैं, उन्होंने भी गूगल पर इसे 5 स्टार की रेटिंग दे दी। कई यूजर्स ने इस ट्वीट पर यह भी कहा है कि एक बार हर शख्स को यहां जाकर देखना चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि हमने जो गलतियां की हैं उसके परिणाम हमारे सामने हैं। परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ।आखिर यहां काम कैसे कर लेते हैं लोग?
कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है दिल्ली के पास अपना खुद का पहाड़ है, और अगर दिल्ली वासी ऐसे ही मेहनत करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह पहाड़ माउंट एवरेस्ट को टक्कर देने लगेगा। कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए यह भी कहा कि यह दिल्ली का पर्सनल हिल स्टेशन है जहाँ आपको पूरी दिल्ली में सबसे मनमोहक सुगंध और अच्छा वातावरण मिलेगा।
