बीएसएनएल के प्लान पर 25% का कैशबैक, 31 मई तक ले सकते हैं लाभ
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल का 25% कैशबैक ऑफर 31 मार्च को खत्म होने वाला था. यूजर्स की डिमांड को देखते हुए बीएसएनएल ने इसकी डेडलाइन बढ़ा कर 30 अप्रैल करने के बाद एक बार फिर से इसे एक्सटेंड करते हुए 31 मई, 2019 कर दिया है.
बीएसएनएल का 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर ऐनुअल ब्रॉडबैंड प्लान के लिए है. इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाए जाने की जानकारी बीएसएनएल ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. यह कैशबैक ऑफर बीएसएनएल के मौजूदा और नए लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और भारत फाइबर ग्राहकों के लिए है.
दिसंबर में ही की थी घोषणा
गौरतलब है कि बीएसएनएल ने इस ऑफर की घोषणा पिछले साल दिसंबर में की थी और इसे लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड वाई-फाई सब्सक्राइबर्स एक साल या 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं. ऑफर को मिले यूजर्स के जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते बीएसएनएल इसकी डेडलाइन को तीन बार बढ़ा चुका है.
कैशबैक ऑफर को ऐसे करें ऐक्टिवेट
– सबसे पहले अपने बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर लॉग-इन करें
– स्कीम को सब्सक्राइब करने के लिए अग्री करें
– अग्री करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा
– कैप्चा के साथ आपको यहां सर्विस आईडी एंटर करना है
– आईडी एंटर करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
– ओटीपी एंटर करने के बाद वैलिडेट पर प्रेस करें
– अपने मौजूदा प्लान और प्रपोज्ड प्लान की डीटेल को वेरिफाइ करें
– अगर आप 25% वाला कैशबैक प्लान लेना चाहते हैं तो ‘सबमिट’ पर क्लिक कर दें.
– अगर आप इस प्लान को नहीं लेना चाहते तो कैंसल पर क्लिक कर दें.
– अगर आपने प्लान को चुना है तो आपकी स्क्रीन पर एक रिक्वेस्ट नंबर आ जाएगा.
25% कैशबैक ऑफर यूजर के अकाउंट में ऐनुअल प्लान का भुगतान करने के बाद क्रेडिट किया जाएगा. क्रेडिट हुए कैशबैक का इस्तेमाल यूजर्स बीएसएनएल की दूसरी सेवाओं और बिल पेमेंट के लिए कर सकते हैं.