वो एक चीज जिसे खाए बिना इंदिरा गांधी जनसभा नहीं करती थी
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रयागराज में चुनावी सभा करने से पहले दही-जलेबी जरूर खाती थीं। सेवा दल के पदाधिकारी उनकी पसंद को जानते थे और विशेष दुकान से देशी घी से बनी गर्म जलेबी और दही उनके लिए लाते थे।
दही-जलेबी का इंतजाम बुलाकी लाल गुप्त, सुंदरलाल गुप्त, कृष्ण बिहारी अग्रवाल और शंकर लाल चौरसिया किया करते थे। इंदिरा जी के लिए उन दिनों गर्म जलेबी लाने की सब में होड़ लगी रहती थी। बताया जाता है कि जब इंदिरा जी सर्किट हाउस में रुकती थीं तो भोर में ही संगम स्नान करती थीं। स्नान के बाद गंगा पूजन और लेटे हनुमान जी का दर्शन भी करती थीं।
एक बार ऐसे ही 1977 में गंगापार और यमुनापार में जनसभा होने वाली थी। इंदिरा गांधी को सुबह दस बजे निकलना था। दही-जलेबी आने में देर हो रही थी। लेकिन इंदिरा जी ने कहा बिना दही-जलेबी खाए नहीं जाऊंगी। जनसभा में अगर थोड़ी देर हो जाएगी तो मैं समर्थकों से माफी मांग लूंगी। उसके चंद मिनट बाद दही और जलेबी आ गई। उसे खाने के बाद ही उन्होंने सभा स्थल के लिए प्रस्थान किया था ।