लाखों में बिकते हैं इस 2 साल की बच्ची के बनाये चित्र

Spread the love

दुनिया में कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जिनकी उम्र का उनके कारनामों से कोई ताल्लुक नहीं होता। उम्र जितनी छोटी होती है, कारनामें उतने ही बड़े। ऐसी ही एक बच्ची है लोला जून। अमेरिका की इस महज दो साल की बच्ची की जादुई प्रतिभा के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इतनी कम उम्र में यह बच्ची कमाल की पेंटिंग करती है। इन पेंटिंग्स को प्रदर्शनियों में लोग हजारों लाखों रुपये में खरीदते हैं। बच्ची का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जहां आप उसकी इस क्रिएटिविटी को देख सकते हैं। इन दिनों न्यूयॉर्क के आर्ट वर्ल्ड में ये बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है।

लोला जून की प्रदर्शनी Hope के क्यूरेटर की माने तो पूरे शो में उनके पास 40 आर्ट वर्क थे, इनमें से 32 बिक गए। यानी यह पूरी तरह सफल रहा। इस बच्ची की पेंटिग्स की दो प्रदर्शनी पहले ही आयोजित हो चुकी है जिसमें उसकी सबसे महंगी पेंटिग 2,800 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 लाख 94000 रुपये) में बिकी थी।

इस बच्ची का स्टाइल बिल्कुल मशहूर अमेरिकी पेंटर सीवाई टॉम्बले जैसा है। यह बहुत अच्छी और हैरान करने वाली चीज है कि वह आर्ट और बाहर के आर्ट वर्ल्ड की चिंता किए बगैर खुद अपने पेंटिग करती है। लोला जून की मां लूसिला कहती हैं, उसकी पेटिंग्स काफी लोग खरीदते हैं, पेंटिंग करना उसे खुशी देता है।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  नाले में गिरा एयर इण्डिया एक्सप्रेस का विमान, महिला को-पायलट की बात ना मानने का था परिणाम
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange