महिला दिवस: 400 साल पुराने मंदिर में दया की देवी का नया अवतार
आज की युवा पीढ़ी काफी प्रैक्टिकल सोच वाली है. तकनीकी दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति वाली यह पीढ़ी शायद ही कभी मंदिरों के द्वार तक जाती हो. बल्कि आजकल की पीढ़ी तो भगवान् के दर्शन भी ऑनलाइन ही करने लगी है. ऐसे में इन्हें खुद से जोड़े रखने के लिए जापान के एक बौद्ध मंदिर में एक अनोखा प्रयास किया गया है. जापान के 400 साल पुराने कोदाइजी मंदिर में दया की देवी ‘कैनॉन’ का रोबोट अवतार पेश किया गया है. देवी के इस रोबोटिक अवतार को ‘मिन्दार’ नाम दिया गया है. यह मंदिर क्योटो में स्थित है. 25 मिनट तक उपदेश दे सकने वाली यह रोबोट देवी हाथ जोड़ने और आने वाले लोगों से नजरें मिला पाने में भी सक्षम है. 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर इसे परीक्षण के लिए रखा जाएगा जो 2 महीने तक चलेगा. यह अनोखा कदम युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है.