इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुस कर बम बरसाये
सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने करीब 1000 किलो बम बरसाये। पीओके स्थित बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में जैश के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसमें जैश का कंट्रोल सेंटर अल्फा 3 भी पूरी तरह तबाह हो गया है। इसको लेकर पीएम मोदी ने सुबह एक बैठक भी बुलाई।
उधर पाकिस्तान में भी खलबली मच गयी है। भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद पाक विदेश मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है। भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर एक ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी।