भारत ने किया सर्जिकल स्ट्राइक-2, तबाह हुए पाकिस्तानी आतंकी कैम्प
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से 26 फरवरी की सुबह 3.30 बजे भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने जम्मू कश्मीर में एलओसी के पार हमला बोला और कुछ आतंकी कैम्पों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस कारवाई में 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो बम गिराए. भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है एलओसी के पार बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैम्प को तबाह कर दिया गया है. इस कैम्प को जैश प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार यूसुफ़ अजहर चला रहा था. इस कारवाई में बड़ी संख्या में आतंकी, ट्रेनर, सीनियर कमांडर और जिहादी मारे गए हैं. मरने वाले आतंकियों की संख्या लगभग 200 से 300 के आस पास की मानी जा रही है. बालाकोट के साथ ही चकोठी और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स और जैश ए मोहम्मद के कंट्रोल रूम को भी पूरी तरह तबाह कर दिया गया.
दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने भी स्वीकार है कि भारतीय सेना के कुछ विमान पीओके में गए थे. उन्होंने कुछ तस्वीरें ट्वीट कर कहा है कि भारतीय विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसे थे. लेकिन पाकिस्तानी सेना से प्रभावपूर्ण प्रतिक्रिया मिलने के बाद उन्होंने जल्दीबाजी में विस्फोटक गिराए. जो बालाकोट में गिर गए. पाकिस्तान के तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस हमले में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है.