न कोई बटन है न पोर्ट, ये कैसा स्मार्टफोन?
चीन की स्मार्टफोन कंपनी विवो ने नया स्मार्टफोन APEX 2019 पेश किया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कोई बटन या पोर्ट नहीं मिलेगा। वीवो के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Super Unibody कर्व्ड ग्लास डिजाइन दिया गया है। साथ ही 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
कैसे होगा चार्ज और कहां से आएगी आवाज
> Vivo APEX 2019 के रियर में मैग्नेटिक कनेक्टर दिया गया है जिसे कंपनी मैग पोर्ट बता रही है।
> इसी कनेक्टर से फोन को चार्ज किया जाएगा। साथ ही, फोन का डाटा भी ट्रांसफर कर सकेंगे।
> कंपनी ने बॉडी साउंडकास्टिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया है। इसमें डिस्प्ले ही स्पीकर का काम करता है।
> फोन के पूरे डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। यानी किसी भी हिस्से से फोन के अनलॉक कर पाएंगे।
> वॉल्यूम को कम या ज्यादा करने के लिए कैपेसिटिव टच और प्रेशर सेंसिटिव का यूज किया गया है।
[amazon_link asins=’B07HKK6K1X,B07GZ2TD2J,B07KXC1YG5,B07HLNGL6R’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’778eb1c4-bf41-4e73-b2b7-8085cf23f4e4′]