फिल्म की रिलीज के लिए क्यों कर रहे हैं फैन्स दूध की चोरी
तमिलनाडु में दूध चोरी होने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसे लेकर दूध व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की है. एक तमिल फ़िल्म की रिलीज़ से पहले दूध की चोरी बढ़ गयी है. दूध व्यापारियों का कहना है कि इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. दरअसल, कुछ धार्मिक मौक़ों पर हिंदू परंपरा के मुताबिक़ देवी-देवताओं की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं पर दूध चढ़ाया जाता है. इसे ‘पालभिषेकम’ कहा जाता है. लेकिन बीते कुछ सालों में दक्षिण भारत में फ़िल्मों के लिए ‘पलाभिषेकम’ का चलन बढ़ा है. लेकिन ये भगवान की उपासना करने का तारीका है ना कि फ़िल्म स्टार्स के लिए है.
तमिलनाडु में दूध की चोरी इतनी बढ़ गई कि दूध डीलर एसोसिएशन ने बुधवार को इस बाबत एफ़आईआर दर्ज करानी पड़ी. व्यापारियों को पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बीते 20 साल में ये क्रेज़ लोगों में तेजी से बढ़ा है. राज्य भर के फ़ैन ऐसा करते हैं क्योंकि वे फ़िल्म स्टार्स को भगवान का दर्जा देते हैं.
अभिनेता के वीडियो पोस्ट के बाद बढ़ गयी चोरियां
मंगलवार को तमिल अभिनेता सिलाम्बरासन ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा किया, जिसमें उन्होंने फ़ैन्स से अपील की कि वे उनकी एक फ़रवरी को आने वाली फ़िल्म का जश्न मनाने के लिए उनके पोस्टरों पर दूध चढ़ाएं. ये वीडियो वायरल हो गया और इसके बाद राज्य में दूध के पैकेट चोरी होने की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आईं. डेयरी से ट्रकों में दूध के पैकेट आते हैं और इन्हें दुकानों के सामने छोड़ दिया जाता है. लेकिन इन दिनों फ़ैन्स ट्रक से दूध के पैकेट चुरा ले रहे हैं. जिस वजह से दूध की कमी हो जा रही है.
दूध चोरी करने से बचने के लिए डीलर्स अलग-अलग फैन क्लबों के सोशल मीडिया ग्रुप्स पर पोस्ट कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन से भी मदद मांगी गयी है. लेकिन इसके बाद भी इन घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है.
रजनीकांत के प्रवक्ता का इस बारे में कहना है कि फ़ैन ग्रुप को अभिनेता नहीं चलाते. उन्होंने कई बार फ़ैन्स से ऐसा ना करने की अपील की है लेकिन वो लोग इसे एक जश्न की तरह लेते हैं.