110 साल पुराने पेड़ में खुली लाइब्रेरी

Spread the love

पेड़ों का ऐसा इस्तेमाल आपने शायद ही कहीं देखा होगा. अमेरिका में एक महिला ने कुछ अलग ही किया है. शार्ली आर्मिटेज हार्वर्ड नाम की यह महिला अमेरिका के इडाहो राज्य में रहती हैं. उनके घर के पिछले हिस्से में एक पेड़ था जो तकरीबन 110 साल पुराना था. कॉटनवुड का यह पेड़ अब सूख चूका है और इसका तना अब तक वैसे ही खड़ा है. इस पेड़ की टहनियां काफी फ़ैली हुई थी और सूखी होने के वजह से तेज हवाएं चलने पर इसके गिरने का खतरा भी बना रहता था. आखिर एक दिन इसकी शाखाएं उनके बेटे की कार के ऊपर गिर गयी. शार्ली ने पहले इस पेड़ को कटवाने की सोची लेकिन बाद में उनके मन में एक लाइब्रेरी खोलने का विचार आया. शार्ली लिटिल फ्री लाइब्रेरी ऑर्गेनाइजेशन से काफी प्रभावित हैं और ऐसा ही कुछ करना चाहती है. उन्होंने इस पेड़ के तने को अन्दर से खोखला कर उसके ऊपर एक छत लगवाई और तने के अन्दर लाइट्स लगा दी. सुविधा के लिए उसमें दरवाजे और खिड़कियाँ भी बनवाई और हो गयी शार्ली की लाइब्रेरी तैयार. अब शार्ली अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये लोगों से अपील कर रही हैं कि वे उनकी लाइब्रेरी में आकर एक किताब देकर उसके बदले में एक किताब ले जा सकते हैं.   [amazon_link asins=’0062641549,1612680194,0143442295,8192910911′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’62269c24-d733-4fa0-9e9a-a56efd89aff4′]

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  एक इशारे पर रोबोट बन जाएगा कार
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange