चाँद पर पौधे की शक्ल में पनप रहा है जीवन
चीन अन्तरिक्ष के मामले में एक के बाद एक नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पहले तो उसने चाँद की अंधेरी सतह पर पहली बार अपने यान को उतारकर कीर्तिमान स्थापित किया और पूरी दुनिया को चाँद के अब तक अनजान रहे इस हिस्से से रू-ब-रू कराया. और अब उसने चाँद पर पौधे उगाने का कारनामा भी कर दिखाया है. चांद पर भेजे गए चीन के रोवर पर कपास के बीज के अंकुरित होने के बाद पहली बार हमारी दुनिया से बाहर चांद पर कोई पौधा पनप रहा है. चोंगकिंग विश्वविद्यालय के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट से जारी तस्वीरों की श्रृंखला के मुताबिक चांग‘ इ-4 के इस महीने चंद्रमा पर उतरने के बाद यह अंकुर एक कनस्तर के भीतर मौजूद जालीनुमा ढांचे से पनपा है.
यह पहला मौका है जब मानव ने चंद्रमा की सतह पर जीवविज्ञान में पादप विकास के लिए प्रयोग किए हैं. चोंगकिंग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने वायु, जल एवं मिट्टी युक्त 18 सेंटीमीटर का एक बाल्टीनुमा डिब्बा भेजा था. इसके भीतर कपास, आलू एवं सरसों प्रजाति के एक एक पौधे के बीज के साथ-साथ फ्रूट फ्लाई के अंडे एवं यीस्ट भेजे गए. विश्वविद्यालय ने बताया कि अंतरिक्षयान से भेजी गई तस्वीरों में देखा गया कि कपास के अंकुर बढ़िया से विकसित हो रहे हैं लेकिन अब तक अन्य पौधों के बीजों के अंकुरित होने की खबर नहीं है.
[amazon_link asins=’B07H5CF8DF,B07CF81HQD,B074W7Z7PN,B0756W2GWM’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53d967d5-8a98-4dc1-82ff-7e4c05a879e7′]