इंटेल जल्द लांच करेगा नया मोबाइल और पीसी प्लेटफार्म ‘आईस लेक’

Spread the love

अक्टूबर में इंटेल ने 9th जेन कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर को लांच किया, जिनमें इंटेल कोर i9-9900K प्रोसेसर, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेमिंग प्रोसेसर शामिल हैं। अब इंटेल ने 9जी जेन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर फैमिली के लिए नए एडीशन पेश किए हैं, जो कैजुअल यूज़र से लेकर पेशेवरों, गेमर्स और सीरियस कंटेंट क्रिएटर्स तक हर तरह के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेंगे। पहला 9thजेन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर इसी माह से उपलब्ध होगा, इस साल की दूसरी तिमाही तक इसे बड़ी संख्या में रोलआउट किया जाएगा।

क्‍या है इसमें नया

इंटेल के हाईली इंटेग्रेटेड प्लेटफार्म का विवरण जिसे इंटेल के आगामी पहले वॉल्‍यूम 10 एनएम पीसी प्रोसेसर में कोड नेम ‘आईस लेक’ के साथ पेश किया जाएगा।

फोवेरोज़ 3 डी पैकेज़िंग ओर कोड नेम ‘लेकफील्ड’के साथ हाइब्रिड 10 एनएम सीपीयू आर्कीटेक्चर का प्रीव्यू 3- 9जी जेन डेस्कटॉप प्रोसेसर फैमिली का विस्तार इंटेल जल्‍द लांच करेगा.

नया मोबाइल और पीसी प्‍लेटफार्म ‘आईस लेक’

आने वाले महीनों में इंटेल, अपने पहले वॉल्युम प्रोसेसर कोड नेम ‘आईस लेक’ के साथ नए मोबाइल पीसी प्लेटफार्म को लांच करेगा। इंटेल के नए सनी कोड सीपीयू माइक्रोआर्कीटेक्चर- आर्कीटेक्चर डे पर बेस होंगे, आईस लेक, क्लाइंट प्लेटफार्म पर टेक्‍नालॉजी इंटीग्रेशन का नया स्तर पेश करेगा। आईस लेक पहला प्लेटफार्म है जो नए-जेन 11 इंटेग्रेटेड ग्राफिक आर्कीटेक्चर से लेस है तथा इंटेल की अडेप्टिव सिंक टेक्‍नालॉजी को सपोर्ट करता है। इस तरह  यह स्मूद फ्रेम रेट और 1 TFLOP से अधिक क्षमता के साथ गेमिंग और क्रिएशन का शानदार अनुभव प्रदान करता है। नए मोबाइल पीसी प्लेटफार्ममें पहली बार थंडरबोल्ट 3 को शामिल किया गया है, इसके अलावा हाई-स्पीड वाय-फाय 6 वायरलैस तथा डीएल बूस्ट इंस्ट्रक्शन जैसे फीचर्स एआई वर्कलोड को एक्सेलरेट करते हैं। आईस लेक बेहतर बैटरी लाईफ तथा सुपर-थिन, अल्ट्रा-मोबाइल डिज़ाइन के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देता है, जिससे उपभोक्ता कम्प्युटिंग का अच्‍छा एक्‍सपीरियंस पा सकते हैं। इंटेल नए क्लाउड प्लेटफार्म का स्नीक-पीक भी देता है, कोड-नेम ‘लेकफील्ड’ के साथ यह इंटेल के नई इनोवेटिव फोवेरोर 3 डी पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और हाइब्रिड सीपीयू आर्कीटेक्चर के साथ आता है। लेकफील्ड में पांच कोर हैं जो एक छोटे से पैकेज में चार इंटेल एटम प्रोसेसर-बेस्ड कोर्स के साथ 10 एनएम के हाई-परफोर्मेन्स सनी कोव कवर से युक्त हैं, जो अपने शानदार ग्राफिक्स, अन्य आईपी, आई/ओ और मैमोरी के साथ कम पावर पर भी बेहतरीन दक्षता देता है। ऐसे में इसका बेहतरीन डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी उपभोक्ताओं को लम्बी बैटरी लाईफ के साथ शानदार परफोर्मेन्स और कनेक्टिविटी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। उम्मीद की जा रही है कि लेकफील्ड इसी साल अपना उत्पादन शुरू कर देगा।

READ  कौन हैं अमेरिकी पर्यटक की हत्या करने वाले सेंटिनल समुदाय के लोग

[amazon_link asins=’B01N5KHFG9,B01N4J3WAE,B01N6LU1VF,B073B5DHKC’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’69be5374-6fd1-4863-b926-630b63c45dbd’]

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange