बिना उंगली हिलाए हर काम होगा पूरा, जानिये कैसे
ऐसे ठण्ड के मौसम में सुबह सुबह अगर जागते के साथ बेड टी या कॉफी मिल जाए तो दिन की शुरुआत कमाल की होती है. लेकिन दिक्कत ये है कि गर्म बिस्तर को छोड़कर कॉफी बनाने किचन में कौन जाएगा? कभी कभी लगता है कि काश अगर कॉफी मशीन हमें सुन सकती तो वह खुद ही हमारे लिए कॉफी तैयार कर हमारे सामने हाजिर कर देती. अगर आपके मन में भी ऐसा ख्याल आता है तो सोचना शुरू कर दीजिए क्योंकि अब यह हकीकत बन चुकी है. गूगल के पर्सनल असिस्टेंट के आ जाने के बाद से ही लगातार ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निर्माण हो रहा है जिसे आप सिर्फ बोलकर कमांड देते हैं और वह आपकी इच्छा अनुसार आपके गैजेट्स को कंट्रोल करता है. यानि आप सुबह बेड पर बैठे बैठे कॉफी मशीन से कहकर अपने लिए कॉफी बनवा सकते हैं और बिना किसी ना नुकुर और नाज नखरे के यह आपकी इच्छा पूरी भी करेगी. अब गूगल आपके लिए होम एप्लायेंसेस में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर आया है. इससे आप मनचाहे तरीके से अपने सारे गैजेट्स को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर टीवी चैनल बदलना है या साउंड को कम या ज्यादा करना है तो रिमोट को छूने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. बस ‘ओके गूगल’ कहकर चैनल बदलने को कहने भर की देर है और टीवी पर आपका मनपसंद चैनल खुद ही चलने लगेगा. अक्सर जब घर में डोरबेल बजती है तो दरवाजा खोलने कौन जाएगा इस छोटी सी बात पर भी महाभारत छिड़ जाती है. लेकिन गूगल होम के साथ ऐसा नहीं है सिर्फ बोलकर आप इसे डोर लॉक करने या अनलॉक करने को कह सकते हैं. यह आपको घर के अंदर बाहर के टेम्प्रेचर की जानकारी देने के साथ ही आपके कहे अनुसार खुद ही एसी और लाइट्स को भी कंट्रोल करेगा. गूगल होम के साथ 10000 से भी ज्यादा होम अप्लायंसेज जुड़े हुए हैं.