इतना प्यारा चोर कहीं नहीं देखा होगा
जिन लोगों को लगता है कि चोरों का कोई ईमान धर्म नहीं हो ता उन्हें यह खबर जरूर पढनी चाहिए. बर्मिंघम में एक छात्र का लैपटॉप चोरी हो गया. इस छात्र की सारी जरूरी फाइलें इसी लैपटॉप में थी. जाहिर है इससे उसे काफी परेशानी हुई. लेकिन जनाब किस्मत देखिये चोर रहमदिल निकला. उसने छात्र को ईमेल किया और चोरी करने के लिए छात्र से माफ़ी मांगी. चोर ने अपने सन्देश में लिखा है. ‘मैं बहुत ही गरीब हूँ. मैंने तुम्हारा बटुआ और फोन उसी जगह पर छोड़ दिया है जहाँ से मैंने ये लैपटॉप चुराया था. ताकि शायद तुम्हें इससे अपने सामान चोरी हो जाने का ज्यादा दुःख ना हो. अगर तुम्हें इस लैपटॉप में मौजूद अपनी पढ़ाई से सम्बंधित फाइलें चाहिए तो मैं वह भी तुम्हें भेज सकता हूँ.’ छात्र ने इस मैसेज को सार्वजनिक कर दिया जिसके बाद लोगों की एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी. कुछ लोगों ने इसे सिम्पेथिक चोर कहा है तो कुछ ने छात्र से उस चोर को लैपटॉप का चार्जर भी भेज देने की अपील कर डाली.