कौन हैं अमेरिकी पर्यटक की हत्या करने वाले सेंटिनल समुदाय के लोग
अमेरिकी पर्यटक की ह्त्या करने वाले सेंटिनल स्वदेशी जनजाति समुदाय के लोग अंडमान और निकोबार के प्रतिबंधित क्षेत्र नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड में करीब 55000 वर्षों से रह रहे हैं. ये समुदाय बाहरी दुनिया से संपर्क बनाने का विरोधी है. उनकी जनसख्या मात्र 40-500 के लगभग है. इनसे जुड़े वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने पर सरकार ने प्रतिबन्ध लगा रखा है. जिस अमेरिकी पर्यटक की हत्या हुई उसने गिफ्ट देकर आदिवासियों से दोस्ती करने की कोशिश की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड में इस पर्यटक ने फुटबाल और मेडिकल किट समेत कई तरह की चीजें देकर उनसे दोस्ती करने की कोशिश की थी. 27 वर्षीय यह पर्यटक उस प्रतिबंधित क्षेत्र में इसे धर्म का प्रचार करने के उद्देश्य से गया था. वे पहले भी कई बार अंडमान निकोबार का दौरा कर चुके थे. घटना से 5 दिन पहले से वे एक स्थानीय मछुआरे की मदद से इस प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे थे. इस मामले में 7 मछुआरे को गिरफ्तार किया गया है और उनके ऊपर ह्त्या का मुकदमा हुआ है. लेकिन भारतीय कानून के मुताबिक़ सेनिटल समुदाय के लोगों पर किसी भी तरह का मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है. मृतक अमेरिकी नागरिक की पहचान जॉन एलन चौ के रूप में हुई है.