एक दूजे के हो गए रणवीर और दीपिका
लंबे समय से रिलेशनशिप में रहे अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए. इटली के लेक कोमो में परिणय सूत्र में बंधे अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने फैन्स के लिए शादी की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं. गुरुवार को उन्होंने ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.
दोनों ने कोंकणी और सिंधी दोनों ही रीति रिवाजों से शादी की है. शादी के रिसेप्शन भी दो जगहों पर बंगलुरु और मुंबई में आयोजित किये जायेंगे. अपनी शादी के इस खास मौके पर दीपिका और रणवीर दोनों ही सिर से पैर तक सव्यसाची के कलेक्शन से सजे नजर आये. दीपिका की शादी की चुनर में पतली सी लाइन में सौभाग्यवती भवः की लाइन लिखी नजर आई. इस मौके पर रणवीर सिंह के पिता ने चुटकी लेते हुए कहा ‘यह दीवानी अब भवनानी हो गयी.’
[amazon_link asins=’B01N4P2LE5,B07D9JF795,B07HD91WKY,B07F5D9LDV’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6fcb81d2-e97a-11e8-815d-ebccc914a2ed’]