उड़ने वाली बाइक चलाएगी दुबई पुलिस
रूसी कम्पनी होवरसर्फ़ की माने तो दुबई पुलिस उड़ने वाली बाइक की टेस्टिंग कर रही है. जिसका इस्तेमाल वह भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चार प्रोपेलर वाली इस बाइक की अधिकतम रफ़्तार 65-96 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह एक पायलेट के साथ 10 से लेकर 25 मिनट तक हवा में उड़ सकता है. इसमें एक दूसरा ड्रोन ऑप्शन भी है जिसे एनेबल करके इसे बिना पायलट के भी उडाया जा सकता है. बिना पायलट के यह 40 मिनट तक लगातार हवा में उड़ सकता है. यहाँ ध्यान देने वाली बात यह कि दुबई पुलिस के पास लैम्बोर्गिनी पेट्रोल कार, सेल्फ ड्राइविंग रोबोट्स और एंड्रॉयड ऑफिसर्स पहले से ही मौजूद है. ऐसे में यह नया प्रयोग दुबई पुलिस के हाथ में पहले से कही ज्यादा ताकत देने वाला होगा. इस होवर बाइक की कीमत लगभग 1.08 करोड रखी गयी है. अगर आप भी इस बाइक को चलने के ख्वाब देख रहे हैं तो मायूस होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बाइक को कोई भी खरीद और चला सकता है. बस जेब में पैसे होने चाहिए. साथ ही कम्पनी यह भी सुनिश्चित करेगी कि उनका कस्टमर इस नयी टेक्नोलॉजी को हैंडल करने की क्षमता रखता है कि नहीं. इस होवर बाइक को कार्बन फाइबर से बनाया गया है और इसका वजन 253 किलो ग्राम है. वर्टिकली टेकऑफ के लिए इसमें चार रोटर्स लगाए गए हैं. यह जमीन से 16 फीट तक ऊपर जा सकता है. 2020 से दुबई पुलिस के इसके प्रयोग में लाये जाने की सम्भावना है.