सावधान! ये एप्स चुरा रहे हैं आपकी बैंकिंग डिटेल्स
ऑनलाइन होते इस युग में आज बैंकिंग से रिलेटेड सारे काम लोग अपने मोबाइल के जरिये ही करने लगे हैं. ऐसे में चोर भी हाईटेक हो गए हैं और मोबाइल एप्स के जरिये चोरी करने लगे हैं. कब एक गलत एप आपके मोबाइल बैंकिंग की सारी डिटेल निकाल कर आपका खाता खाली कर देगा आपको पता भी नहीं चलेगा. प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद है, जो कि मालवेयर से प्राभावित हैं. गूगल प्ले स्टोर पर डिवाइस क्लीनर, बैटरी मैनेजर समेत होरोस्कोप जैसे 29 ऐसे ऐप्स हैं जो खतरनाक ट्रोजन वायरस से प्रभावित हैं. ये ऐप्स आसानी से यूज़र्स का पर्सनल डेटा हैक कर सकती हैं, साथ ही यूज़र्स का बैंक पासवर्ड समेत उनके पैसे भी चुरा सकती हैं. इन्हें प्ले स्टोर से तो हटा दिया गया है लेकिन अगर आपने इन्हें हटाने से पहले ही अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है तो इन्हें फ़ौरन अपने फोन से डिलीट कर डालिए.
ऐसे चोरी हो रहा है पर्सनल डेटा
जब भी आप मालवेयर से प्रभावित ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो आपको फेक लॉगिन स्क्रीन दिखाई देती है. यहां आपसे आपके बैंक की डिटेल भरवाई जाती है. इन ऐप्स के ज़रिए ही यूज़र्स के टेक्स्ट मिसेज को को सेंड और रिसीव भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं इन ऐप्स के ज़रिए OTP भी चुराया जाता है. पर्सनल डेटा चुराने के अलावा ये ऐप्स बैंकिंग डेटा को सुरक्षित करने वाले प्रोटोकॉल को तोड़ देते हैं. यह प्रोटोकॉल मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) है. इतना ही नहीं इनकी मदद से हैकर स्मार्टफोन में इंस्टॉल बाकी ऐप्स पर भी अटैक करने में सक्षम हैं.अतः एप्स डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें और फालतू ऐप डाउनलोड न करें. ऐप्स को डाउनलोड करते वक्त ध्यान रखें की आप किस तरह की ऐप डाउनलोड कर रहे हैं. ये ऐप्स अलग-अलग डेवेलपर्स के नाम से उपलब्ध हो सकते हैं, जिन्हें हैकर्स ऑपरेट करते हैं.