एक नजर हम पर भी
धारा 497 के अमान्य घोषित होने के बाद उन लोगों की तो बांछे खिली हुई हैं ही जो अपने घर से ज्यादा पड़ोसियों के घर में टाक झाँक करते नजर आते थे. लेकिन साथ में उन जोड़ों के भी अरमान सजने लगे हैं जो लंबा वक्त पार्क में साथ में बिताते हैं. लेकिन तमाम बजरंग दलों, पुलिस वालों और पार्क में घूमने आने वाले की आँखों में वे कांटे की तरह खटकते हैं. देखिये हमारे कार्टूनिस्ट ने कैसे उनकी भावनाओं को समझा है-