गूगल प्लस को बंद करने की हुई घोषणा, बग को बताया गया कारण
सोशल मीडिया में अपनी धाक जमाने और फेसबुक को टक्कर देने के लिए गूगल ऑर्कुट की जगह पर गूगल प्लस लेकर आया था. पर उसका यह प्रयास भी असफल रहा. यह वास्तव में आश्चर्य का विषय रहा है कि इंटरनेट पर जिस वेबसाइट का राज चलता है, वह सोशल मीडिया के मामले में पिछड़ गया है. अब सोमवार को गूगल ने इस गूगल प्लस को भी बंद करने की घोषणा की है.
हालांकि जानकार इसके बंद होने का एक और कारण बता रहे हैं. गूगल के सूत्रों ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उसके सॉफ्टवेयर में प्रोग्रामिंग की गड़बड़ी के कारण करीब 5 लाख लोगों के डाटा में हैकर्स ने सेंधमारी का प्रयास किया है. हालांकि गूगल का कहना है कि उसकी एनालिसिस के मुताबिक अभी तक इस डाटा का मिसयूज नहीं हुआ है. गूगल का कहना है कि सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी पकड़ में आ गयी है.
गूगल के वाइस प्रेसीडेंट बेन स्मिथ के अनुसार गूगल प्लस को अभी तुरंत बंद नहीं किया जायेगा. यूजर्स को ट्रांजिशन के लिए करीब 10 महीने का समय दिया जायेगा.