जांच लें, कहीं आपका फेसबुक अकाउंट हैक तो नहीं?
फेसबुक ने बताया है कि उसे लगभग 5 करोड यूजर्स के फेसबुक अकाउंट के प्रभावित होने की की जानकारी मिली है. हैकर्स ने फेसबुक के ‘व्यू एज’ फीचर के जरिये यूजर्स का अकाउंट एक्सेस टोकन चोरी कर लिया. इसके इस्तेमाल से यूजर्स का अकाउंट हैक किया जा सकता है. इसके जरिये हैकर्स ने लगभग 5 करोड फेसबुक अकाउंट्स को अपना निशाना बनाया है. इसी कारण फेसबुक ने कुछ समय के लिए फेसबुक के व्यू एज फीचर को डिसेबल कर दिया है. जो भी गडबडी से जुडी शिकायतें थी उनपर फेसबुक ने तुरंत कारवाई करते हुए ठीक कर लेने का दावा किया है.
[amazon_link asins=’B077PWBC7J,B071HWTHPH,B0756Z43QS,B0784D7NFX’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’06b55a14-c3c2-11e8-b3a0-29fbcd71548a’]