सचिन के डेब्यू मैच में अकरम ने पूछा था ‘मम्मी से पूछ के खेलने आया है ना?
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में बताया है कि सचिन तेंदुलकर जब 1989 में अपना डेब्यू मैच खेलने मैदान पर आए थे तो उन्होंने उनसे पूछा था कि मम्मी से पूछकर मैच खेलने आया है ना? वसीम ने बताया कि हमने सुना था एक 16 साल का बच्चा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने आ रहा है लेकिन जब वो मैदान पर आये तो 14 साल के दिख रहे थे. यह सचिन का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच ही नहीं पहला पाकिस्तान दौरा भी था और उनके सामने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की चुनौती थी. हालांकि अकरम ने यह भी स्वीकार किया कि एक क्रिकेटर के तौर पर वह सचिन का बेहद सम्मान करते हैं और उनके लिए उनके सामने गेंदबाजी करना कभी भी आसान नहीं रहा. एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है.