धातु की छड हो गयी सिर के आर पार फिर भी जीवित बचा यह बच्चा
अमेरिका के मिसौरी में एक 10 साल का बच्चा अपने घर में बने ट्री हाउस में खेल रहा था. इसी दौरान उस पर मधुमक्खियों ने अटैक कर दिया. वह संभल नहीं पाया और ट्री हाउस के नीचे रखी एक धातु की छड पर जा गिरा. यह छड बच्चे के सिर के आर पार निकल गया. उसकी चीख सुन कर माँ दौड़ी आई और बच्चे की इस हालत को देखकर घबरा गयी. छड जरूर चेहरे के आर पार हो गयी थी लेकिन इससे बहुत ज्यादा खून नहीं बह रहा था. बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. इस छड को बाहर निकालना डॉक्टर्स के लिए इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि इसका आकार गोल न होकर चौकोर था और इसके किनारे काफी तेज थे. इसलिए इसका एकदम सीधा निकलना जरूरी था. जरा सी भी मूवमेंट बच्चे के सिर के अंदरूनी हिस्से को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर सकते थे. इतना होने के बावजूद भी वह बच्चा जीवित है यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. डॉक्टर की मानें तो इस बच्चे की आँख, दिमाग, रीढ़ की हड्डी और धमनियां बच गए थे. डॉक्टर्स भी इसे एक चमत्कार ही मान रहे हैं. बच्चे की हालत अब ठीक है. अस्पताल की तरफ से बच्चे के सिर का थ्री-डी एक्स-रे जारी किया गया है.
[amazon_link asins=’B01MAY6SLZ,B00VIXHD44,B014ME0LZ8,B077T7BMX4′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’82ecd849-b804-11e8-b8d9-4d96e40e4bc6′]