कोलकाता से अपने शहर कुनमिंग तक बुलेट ट्रेन चलाएगा चीन
कोलकाता में चीन के कॉन्सुल जनरल मा झानवु ने कहा है कि हम कोलकाता से कुनमिंग के बीच बुलेट ट्रेन चलने पर विचार कर रहे हैं. यह ट्रेन बांग्लादेश और म्यांमार होते हुए भारत पहुंचेगी. इससे पूरा एशिया आपस में जुड़ जाएगा. उन्होंने इस रूट पर उद्योग लगाने की संभावना जताते हुए कहा कि परियोजना के वास्तविकता के धरातल पर उतरने के बाद कोलकाता से कुनमिंग पहुँचने में मात्र कुछ घंटे लगेंगे. असल में इससे 2000 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 2 घंटे में तय की जा सकेगी जो फ्लाईट से भी कम है. हालांकि राजनयिक ने रूट पर विस्तार से जुडी कोई जानकारी अभी नहीं दी है. उन्होंने इस परियोजना को सभी देशो के लिए लाभदायक और साझा हित में बताया है.
[amazon_link asins=’B0744L9WM1,B075PZQFC4,B01KO7PDXM,B00P2FE3YC’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’54701be0-b72b-11e8-962c-41f117b46bb8′]