एप्पल ने पेश किये 6 रंगों वाले ड्यूअल सिम आईफोन
एप्पल ने 6 रंगों व्हाईट, ब्लैक, ब्लू, कोरल, येलो और रेड कलर में आईफोन एक्सआर पेश किया है. इसकी शुरूआती कीमत 749 डॉलर है. इसका एलसीडी डिस्प्ले 6.1 इंच का है. इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. यह फोन 3 वैरीएंट 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध है. भारत में इस फोन की प्री बुकिंग 19 अक्टूबर से की जा सकेगी. जबकि एप्पल स्टोर पर यह फोन 26 अक्टूबर से उपलब्ध रहेगा. इन तीनों आईफोन में आईओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
भारत में क्या होगी कीमत
तीन नए एप्पल आईफोन, एक्सआर, एक्सएस और एक्सएस मैक्स की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में क्रमशः 76,900 रूपए, 99,900 रूपए और 1,09,900 रूपए होगी. इनमें से आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स भारत में 28 सितम्बर से ही उपलब्ध हो जाएगा वहीं आईफोन एक्सआर 26 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि एप्पल ने पहली बार ड्यूअल सिम सपोर्ट वाला आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स पेश किया है. इसमें इ-सिम की सुविधा भी होगी. इन दोनों फोन में 12-12 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. मैक्स में 6.5 इंच जबकि एक्सएस में 5.8 का ओएलईडी डिस्प्ले है. दोनों फोन में टॉप नॉच और फेशियल ऑथेन्टिकेशन भी है.
[amazon_link asins=’B01NCN4ICO,B071RC52N6,B071DF166C,B0719KYGMQ’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b7c0a30c-b728-11e8-ac47-bf72b290e6f2′]