2000 फीट की ऊंचाई पर भरा गया लड़ाकू विमान तेजस में इंधन
भारत के हलके और एक इंजन वाले इस लड़ाकू विमान लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस ने सोमवार को 20000 फीट की ऊंचाई पर हवा में इंधन भरने का सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया. इसके बाद यह लड़ाकू विमान अधिक लम्बे समय तक हवा में बना रह पाएगा. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सफल परीक्षण की बधाई देते हुए कहा कि यह तेजस को अंतिम अभियानगत मंजूरी मिलने की दिशा में बड़ा कदम है. इस लड़ाकू विमान का उत्पादन करने वाले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा है कि तेजस में इंधन भरने का काम 20000 फुट की ऊँचाई पर किया गया. इस दौरान विमान की रफ़्तार 270 नॉट्स थी. विमान के सभी आंतरिक टैंक्स एवं ड्रॉप टैंक्स को इस दौरान इंधन से भरा गया.
[amazon_link asins=’B072X2BGM5,B00IZ95T7C,B072HVTL5G,B07D5ZD12G’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’20f801e0-b59c-11e8-9c83-7dc74dbb5693′]