2030 तक डूब जाएगा बैंकॉक?
विश्व बैंक की रिपोर्ट्स की माने तो जलवायु परिवर्तन के कारण 2030 तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का 40 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा जलमग्न हो जाएगा. पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस की माने तो बैंकॉक हर साल करीब 1 से 2 सेंटीमीटर डूबता जा रहा है. निकट भविष्य में यहाँ भयंकर बाढ़ के आने का खतरा है. ऐसे में एक करोड़ से भी ज्यादा आबादी वाले इस शहर के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है. बैंकॉक में मंगलवार 4सितम्बर से संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मलेन की भी शुरुआत हो रही है. दुनिया भर में ऐसे 20 देशों की पहचान की गयी है जिसके ऊपर जलवायु परिवर्तन के कारण डूब जाने का खतरा मंडरा रहा है. थाईलैंड इनमें 13वें नंबर पर है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक समुद्रतल से केवल 5 फीट की ऊंचाई पर ही बसा हुआ है.
[amazon_link asins=’B07D6NXR2Q,B074G3TJYF,B073WH9FH5,B013TGESIQ’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’99fc6726-af9a-11e8-9fe7-d38b2977f7ab’]