शरीर की हलचल से ऊर्जा पैदा करने वाली डिवाइस
ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोतों से अलग हटकर कई तरह के ऐसे उपकरण विकसित करने की कोशिशें लगातार जारी हैं जिनमें किसी तरह के इंधन का इस्तेमाल ना होता हो. इसी कड़ी में शोधकर्ताओं ने एक ऐसी वियरेबल डिवाइस बनायी है जिसे हाथ में पहना जा सकेगा. यह डिवाइस चलने अ जॉगिंग करने के दौरान यूजर के हाथ में होने वाली हलचल से ऊर्जा उत्पन्न करता है. इस डिवाइस द्वारा उत्पन्न ऊर्जा एक प्राइवेट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के सञ्चालन के लिए पर्याप्त है. बतौर शोधकर्ता ऑप्टिमाइज्ड मैटीरियल से बना यह डिवाइस अन्य डिवाइस के मुकाबले 5 से लेकर 50 गुना ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है.
[amazon_link asins=’B078R2CPC5,B072QMC8SF,B07C32JLKG’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9d34c3e2-af9c-11e8-98f9-d54a0fefa20f’]