क्या होता है सोलर फ्लेयर देखें इस वीडियो में
नासा ने सोलर डायनेमिक्स ओब्जर्वेटरी (एसडीओ) अंतरिक्षयान द्वारा रिकॉर्ड किये गए सोलर फ्लेयर यानी सोलर इरप्शन का वीडियो शेयर किया है. सूर्य की सतह पर अणुओं के शक्तिशाली विस्फोट और उससे निकलने वाली तीव्र विद्धुत चुम्बकीय विकिरण को सोलर फ्लेयर कहते हैं. इसके कारण पृथ्वी पर संचार माध्यम प्रभावित हो जाते हैं. एसडीओ 11 फरवरी 2010 को लांच किया गया था. आम तौर पर सोलर फ्लेयर को देख पाना काफी मुश्किल होता है. नासा ने इसके लिए सोलर डायनेमिक्स ऑब्जरवेटरी का इस्तेमाल किया है. इसके द्वारा वैज्ञानिक पृथ्वी और उसके वातावरण पर सोलर फ्लेयर के पड़ने वाले प्रभावों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
[amazon_link asins=’B072MM8VWC,B00KAUFEEM,B017IAH9XU,B07CXGJKXL’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3599664f-af9a-11e8-b813-df8aa38f21d8′]