जगुआर लैंड रोवर ने बनाया वर्चुअल आँखों वाला सेल्फ ड्राइविंग पॉड
जगुआर ने वर्चुअल आँखों वाला सेल्फ ड्राइविंग पॉड बनाया है. यह पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर तरीके से सुनिश्चित करेगा. कम्पनी का दावा है कि इसकी आँखें पैदल चलने वाले यात्रियों से नजरें मिला कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करेंगी. ऐसा करने के बाद यह ड्राइवरलेस पॉड रुक जाएगा या फिर पदयात्रियों की सहूलियत के हिसाब से अपना रास्ता बदल लेगा. अभी कम्पनी ने इसके लॉन्च की जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं बताई
है. इस वीडियो में देखें इसके काम करने का तरीका –
Jaguar Land Rover Virtual Eyes Intelligent Pod:
[amazon_link asins=’B07D69P8ZB,B01MDR83RN,B073Q3FD8K,B07DC9SYSC’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1f00b7cb-ac28-11e8-affd-3315ccbb6c31′]