कौन हैं निक जोन्स जिनसे की है प्रियंका चोपड़ा ने सगाई
निक जोन्स अमेरिकी गायक और सॉंग राइटर भी हैं. इन्होने अपने भाइयों केविन और जो के साथ मिलकर ‘जोन्स ब्रदर्स’ नामक बैंड की पहली एल्बम ‘इट्स अबाउट टाइम’ 2006 में लॉन्च की थी. निक 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहे हैं. उनके कई सोलो सॉंग एल्बम आ चुके हैं. 2014 से 2016 के बीच उन्हें कई मैगजींस ने सेक्सिएस्ट मैन की लिस्ट में भी जगह दी थी. निक अभी 25 साल के हैं और प्रियंका 36 साल की हैं. निक उम्र में प्रियंका से काफी छोटे हैं और इस बात को लेकर प्रियंका की काफी खिंचाई भी होती रही है. लेकिन इस जोड़े को दुनिया की कोई परवाह नहीं है.
शनिवार को दोनों ने मुंबई में सगाई कर ली. हालांकि ख़बरों की माने तो दोनों ने 1 महीने पहले ही सगाई कर ली थी. सगाई के बाद दोनों ने अपने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की. निक ने तस्वीर के साथ लिखा है ‘ होने वाली श्रीमती जोन्स’ वहीं प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘अपने पूरे दिल पूरे आत्मा से उनकी हुई.’
[amazon_link asins=’B01BNPL27U,B072BPSC1X’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c103e88d-a350-11e8-878d-9384dcb7fab1′][amazon_link asins=’B077GRRL61,B014SVJE9E’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d7174df2-a350-11e8-ba5b-fdfed19983a0′]