इन मोहतरमा को नहीं पता कहाँ है ‘चीन की दीवार’
कौन बनेगा करोडपति की तर्ज पर तुर्की के एक रिएलिटी शो ‘who wants to be a millionaire’में 26 वर्षीय महिला सू एहन से जब यह सवाल किया गया कि चीन की दीवार कहाँ है तो उन्हें कुछ जवाब नहीं सूझा. इसके लिए उनके ऑप्शंस दक्षिण कोरिया, भारत, चीन और जापान थे. सही जवाब पाने के लिए उन्होंने पहली लाइफलाइन इस्तेमाल करते हुए जनता की वोटिंग का सहारा लिया. यह प्रश्न 3000 लीरा यानी भारतीय रूपये के हिसाब से 38000 के लिए था. 51% जनता ने इस वोटिंग में चीन को जवाब के रूप में स्वीकारा. लेकिन इसके बावजूद सू को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने इस जवाब की पुष्टि के लिए दूसरी लाइफलाइन फोन-ओ-फ्रेंड भी यूज कर ली. इसके बाद सू का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहाँ नीचे देखें –
[amazon_link asins=’B0759M5HFG,B076QD95DP,B07FS3VT1V,B010FNP25O’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’94aa78b5-9c8a-11e8-a9de-3b4df0094e07′]