कीकी चैलेन्ज से सावधान
शहर शहर आजकल कीकी चैलेन्ज यूथ के बीच खूब फेमस हो रहा है. लेकिन पुलिस इससे लोगों को सावधान रहने की नसीहत दे रही है. दिल्ली पुलिस ने तो यहाँ तक कहा है कि कीकी चैलेन्ज को छोड़कर बाकी सभी चैलेंजेस में बच्चों का साथ दें? ऐसे में यह सवाल उठाना लाजिमी है कि यह कीकी चैलेन्ज है क्या? दरअसल कीकी चैलेन्ज के तहत लोग कैनेडियन रैपर ड्रेक के गाने “कीकी डू यू लव मी” पर चलती गाडी से उतरकर डांस करते हैं इसके बाद उन्हें वापस उस चलती गाडी में बैठना होता है. इस दौरान भले ही गाडी की रफ़्तार धीमी होती है लेकिन फिर भी यह खतरे से खाली नहीं है. यही वजह है कि कई शहरों की पुलिस लोगों को इस चैलेन्ज के लिए सावधान कर रही है. इसकी शुरुवात कॉमेडियन शिगी के इन्स्टाग्राम पोस्ट से हुई थी जिसके बाद यह चैलेन्ज वायरल हो गया.
[amazon_link asins=’B0784D7NFX,B01FM7GGFI,B071HWTHPH,B01DDP7D6W’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’906457ff-9569-11e8-8866-4d0d757f49fe’]