नासा ने जारी की मंगल ग्रह के प्राचीन क्रेटर की तस्वीर
नासा ने मंगल ग्रह के सदर्न हाईलैंड्स पर प्राचीन समय में बने 280 किलोमीटर व्यास वाले आरास केऑस क्रेटर की तस्वीरें जारी की हैं. इस क्रेटर पर कई तरह की आकृतियाँ तराशी हुई नजर आती हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि क्रेटर पर तराशी हुई इन परतों से इस बात का पता चलता है कि कभी यहाँ पर झील रही होगी. ये परते ज्यादातर हेमेटाईट और सिलिकेट से बनी हुई हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।[amazon_link asins=’B01N3AGU1I,B072B6J2LL,B00PURFMCY,B073RG8Y25′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9fe2d74f-90a4-11e8-b623-15da129feccd’]