अब 100 रूपये के नए नोट को लाने की तैयारी
रिजर्व बैंक ने अब 100 रूपये के नए नोट को लाने की तैयारी शुरू कर दी है. यह नया नोट बैंगनी कलर का होगा. इससे पहले रिजर्व बैंक 10, 50, 500 और 200 रूपये के नए नोट जारी कर चुका है. इन नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है और ज्यादा वक्त न लेते हुए अगस्त से सितम्बर तक ये नोट आपकी जेबों में होंगे. इस नोट में गुजरात के पाटन में स्थित रानी की बावडी की तस्वीर होने की ख़बरें आ रही हैं. ये बावडी यूनेस्को के विश्व विरासत की सूची में शामिल है. इस नोट के आने के बाद भी पुराने नोट चलते रहेंगे. आरबीआई ने सुरक्षा के लिहाज से इसमें कई फीचर भी जोड़े हैं.