मौत को कितना जानते हैं आप?
कहते हैं कि जिंदगी मिली है तो जिंदगी के मजे लो क्योंकि एक ना एक दिन यह खत्म तो हो ही जानी है. लेकिन इसके बावजूद हर इंसान मौत से डरता है चाहे वो खुद की हो या किसी और की. आज हम मौत से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो जानिए मौत से जुड़े अनेक ऐसे तथ्यों के बारे में जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो.
यदि आदमी का सिर काट दिया जाए तो भी वह 20 सेकेंड तक जिंदा रहता है. लेकिन अगर किसी आदमी के सिर में गोली लग जाए तो वह तुरंत मर जाता है. लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता.
सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता है. यही कारण है कि ज़्यादातर लोगो की नींद में मृत्यु इसी समय होती है.
करीब 1,59,635 लोगो की मृत्यु उसी दिन होगी, जिस दिन आपकी.
धरती की तुलना में पानी में शव 4 गुना तेजी से सड़ता है.
डॉक्टरों की खराब लिखावट के कारण हर साल 7 हजार लोगो की मौत हो जाती है.
उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग सीधे हाथ से लिखने वाले लोगो की तुलना में 3 साल पहले मरते हैं.
किसी भी व्यक्ति की मौत की वजह बुढ़ापा नहीं, बल्कि बुढ़ापे में होने वाले रोग हैं.
मौत के 3 दिन बाद ही हमारे पेट में पाए जाने वाले एन्जाइम्स (जो भोजन को पचाने का काम करते हैं) वो शरीर को ही अंदर से खाने लगते हैं.
शार्कों द्वारा हर साल सिर्फ 12 मनुष्य मारे जाते हैं, जबकि इंसानों द्वारा हर घंटे 11,417 शार्क मारी जाती हैं.
भारत में हर घंटे एक महिला की मौत दहेज संबधी कारणों से होती है.
जिन बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा सकता है उनकी वजह से भी हर साल 4 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं.
मरे हुए आदमी को पिछले साढ़े 3 लाख सालों से लोग जलाते आ रहे हैं.
प्रथम विश्वयुद्ध में 4 करोड़ और द्वितीय विश्वयुद्ध में 6 करोड़ लोग मारे गए थे.
हर साल करीब 150 लोगों की मौत सिर पर नारियल गिरने की वजह से होती है.