आयरन मैन के जार्विस की तरह आपकी बातों का जवाब देगा गूगल होम डिवाइस
तकनीक का प्रयोग जीवन को सरल करने में लगातार मददगार साबित हो रहा है. यदि आपने आयरन मैन फिल्म देखी होगी, तो आपको उसका जार्विस जरूर याद होगा. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जिसे आप वर्चुअल रोबोट भी मान सकते हैं. यह अपने मालिक से इस तरह बात करता है और मदद करता है, जैसे कोई इंसान हो. अब कंपनियां ऐसे ही डिवाइस बनाने में जुट गयी हैं. कुछ दिन पहले अमेजन एक ऐसा ही डिवाइस लेकर आया था, जिसका नाम एलेक्सा है. यह डिवाइस एक छोटा स्पीकर है, जिसमें माइक्रोफोन भी लगा है. अब गूगल भी ऐसा ही डिवाइस लेकर आया है, जिसका नाम गूगल होम है. यह एक प्रकार से हैंड्स फ्री गूगल असिस्टेंट है. दरअसल यह एक प्रकार से स्पीकर और माइक्रोफोन ही है जो वाई फाई के जरिये आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन से जुड़ जाता है. उसके बाद यह स्मार्टफोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट की मदद से ही काम करता है. उदाहरण के लिए इसे ऑन करने के बाद आप इसे हैलो करेंगे तो यह भी आपको जवाब देगा. यदि आप इसे कोई म्यूजिक सुनाने के लिए कहेंगे तो यह आपको आपके पसंदीदा गाने सुनायेगा. यदि आप इससे अपने इलाके के ट्रैफिक के बारे में पूछेंगे तो यह उसके बारे में भी जानकारी देगा. तो है न यह मजेदार डिवाइस. इसकी कीमत 4500 से 9000 के बीच है. इसे आव शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं.
[amazon_link asins=’B079JC4K7C,B01LZKSUXF,B071Z97ZV7′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cd3bfd43-60e8-11e8-b76e-2bafa19303bd’]