लोगों को कॉल रिकार्डिंग के बारे में बतायेगा गूगल डुप्लेक्स
गूगल का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम गूगल डुप्लेक्स इंसानों की तरह बात कर सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह सिस्टम ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट बुक करते समय लोगों को उनका कॉल रिकॉर्ड होने की जानकारी देगा. इससे पहले गूगल ने घोषणा की थी कि डुप्लेक्स अपनी पहचान भी जारी करेगा. दरअसल इस टेक्नोलॉजी को लेकर नैतिकता संबंधी सवाल उठने शुरू हो गए थे जिसके बाद गूगल ने यह कदम उठाया है. ताकि वह लोगों का भरोसा जीत सके.