केरल में निपा वायरस का आतंक
केरल सरकार ने निपा वायरस से 10 लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. वैज्ञानिक अब तक इस वायरस के लिए कोई भी टीका या दावा इजाद नहीं कर पाए हैं ऐसे में इस वायरस की चपेट में आये लोगों की देखभाल के अलावा और कोई भी विकल्प लोगों के पास उपलब्ध नहीं है. इन्डियन मेडिकल एसोसियेशन ने एक कमिटी का गठन किया है जो इस बीमारी की तह में जाने के प्रयास में जुटी है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केरल सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.