रफ़्तार की रानी टेस्ला मॉडल 3
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का दावा है कि कम्पनी की नयी कार टेस्ला मॉडल 3 के वाल 3.5 सेकेण्ड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार प्राप्त करने में सक्षम है. कम्पनी की माने तो यह कार एक बार चार्ज करने के बाद 498 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इस कार की अधिकतम रफ़्तार 249 किलोमीटर/घंटा है. मस्क ने बताया कि कम्पनी इस कार के दो अलग अलग वर्जन पर काम कर रही है. उनके अनुसार इस कार को चलाने का उनका अनुभव बेहतरीन रहा. कम्पनी जुलाई से इस कार की डिलीवरी शुरू कर देगी.