अगले साल आयेगी एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर पार्ट 2
अब तक तो बॉलीवुड ही हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरणा लिया करता था. लेकिन अब लगता है वक़्त बदल रहा है और हॉलीवुड के निर्देशक भी भारतीय फिल्मों से कुछ सीखने लगे हैं. बाहुबली द बिगनिंग में निर्माताओं ने लोगों के बीच जिज्ञासा की एक लहर छोडी थी. जिससे सारा देश एक दूसरे से सवाल करने लगा था आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब ऐसा ही कुछ एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर में देखने को मिला है. जहाँ थेलस को अंत में एवेंजर्स को नष्ट करते दिखाया गया है. फिल्म खत्म होते ही लोग एक दूसरे से सवाल करते नजर आये कि क्या यही एवेंजर्स का अंत है? आखिर थेलस ने एवेंजर्स को क्यों मारा? जैसा कि मार्वल इसे लगातार एवेंजर्स की आखिरी मूवी कहकर प्रचारित करता रहा है. तो ऐसे में ये सवाल उठने भी लाजिमी हैं. तो हम आपको बता दें कि यह एवेंजर्स की आखिरी मूवी नहीं हैं. बाहुबली द कन्क्लूजन की ही तरह एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का भी दूसरा भाग 3 मई 2019 यानी आज से ठीक एक साल बाद देखने को मिलेगा.