शाओमी के नए फोन एमआई मिक्स टूएस की लॉन्चिंग शंघाई में
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने एमआई मिक्स टू एस फोन को 27 मार्च को चीन के शंघाई शहर में लॉन्च करेगी। शाओमी अभी तक अपने हर फोन को चीन के बीजिंग शहर में लॉन्च करती रही है, लेकिन यह पहला मौका होगा, जब शाओमी अपने फोन को बीजिंग के अलावा किसी दूसरे शहर में लॉन्च करने जा रही है। शाओमी के प्रवक्ता डोनोवान सांग ने ट्वीट करके यह दी है। शाओमी इस फोन को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसे वहां लॉन्च नहीं किया जा सका।
स्पेसफिकेशन
यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक से लैस होगा। कुछ दिन पहले चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म Weibo पर इस फोन की तस्वीर लीक हो गई थी। लीक जानकारी के मुताबिक, शाओमी एमआई मिक्स टू एस बेजल लेस फोन होगा। यह फोन शाओमी के पुराने एमआई मिक्स टू स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन होगा, जो पिछले साल सितंबर में मार्केट में आया था। लीक तस्वीर पर गौर करें, तो शाओमी एमआई मिक्स टू एस की डिजाइन शाओमी एमआई मिक्स टू की तरह ही है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में 5.99 इंच का बेजल लेस डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें ऊपर की तरफ सेंसर लगा होगा। इस फोन में 2 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा। इस फोन की कीमत 41,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।