महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच जरूरी
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, यानी देश दुनिया की महिलाओं की हर छोटी बड़ी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन. इस साल यह गुरुवार 8 मार्च को मनाया जा रहा है. हर साल अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन के लिए एक थीम निश्चित की जाती है. इस साल इसके लिए यह थीम #PressForProgress है.
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य दरअसल महिलाओं की समानता के लिए आवाज भी उठाना है. इस दिन अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए महिलाओं को सम्मानित भी किया जाता है. इस थीम की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर #PressforProgress ट्रेंड भी करने लगा है. सोशल मीडिया पर आपको ऐसे लोग भी मिलेंगे जो आज के दिन ऐसे पोस्ट करते मिलेंगे कि महिलाओं के अधिकार की बातें किसी एक दिन क्यों? साल भर ये लोग कहाँ थे जब महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा था, जुल्म हो रहे थे …इत्यादि..इत्यादि जैसे पोस्ट्स की बाढ़ आ जाती है. ऐसे लोगों को यह समझना भी जरूरी है कि ये बाते करने के लिए वे भी साल भर मौजूद नहीं थे. इस महिला दिवस के बहाने ही सही कम से कम हम महिलाओं की साल भर की उन्नति की बातें तो करते हैं. जो महिलायें पूरी तरह निराशा के अँधेरे में डूबी होती हैं उन्हें इसी बहाने अपने अधिकारों की जानकारी मिलती है. अन्य महिलाओं की सफलता को देखकर उन्हें जानकार उन्हें भी कुछ कर गुजरने का हौसला मिलता है. इसलिए ऐसे मौकों पर नकारात्मकता से भरी बातें करने के बजाय अगर सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की कोशिश की जाए तो बेहतर होगा. अच्छा सोचेंगे तभी तो अच्छे की उम्मीद भी कर पायेंगे. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.