ब्लैकबेरी ने दर्ज कराया पेटेंट उल्लंघन का केस
ब्लैकबेरी ने लॉस एंजेलिस फेडरल कोर्ट में पेटेंट के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। ब्लैकबेरी दावा किया है कि, फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ने ब्लैकबेरी के इनोवेशन को कॉपी करके मोबाइल मैसेजिंग एप्लीकेशन बनाया है। ये ब्लैकबेरी के सिक्योरिटी फीचर और यूजर इंटरफेस जैसे फीचर को कॉपी कर रहे हैं। ब्लैकबेरी ने पेटेंट के उल्लंघन करने के आरोप में फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है। कंपनी के अनुसार उसकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का गलत फायदा उठाया जा रहा है। ब्लैकबेरी ने इन कंपनियों के शेयरधारकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
ब्लैकबेरी इससे पहले भी कई कंपनियों पर पेटेंट के उल्लंघन का मामला दर्ज करा चुकी है।फरवरी 2017 में ब्लैकबेरी की तरफ से नोकिया पर 3G और 4G वायरलेस कंम्यूनिकेशन तकनीक के पेटेंट को लेकर केस दर्ज कराया गया था। ब्लैकबेरी फोन का कुछ साल पहले तक भारतीय बाजारों पर कब्जा था, लेकिन धीरे-धीरे ब्लैकबेरी के प्रति लोगों की दीवानगी कम होती गई और भारतीय बाजार से जैसे ब्लैकबेरी गायब ही हो गई। इसके बाद कंपनी ने टीसीएल के साथ मिलकर कई एंड्रायड फोन पेश किए, लेकिन वह यहाँ के बाजारों में अपनी पुरानी जगह नहीं बना पाई।