श्रीदेवी की असमय मौत से स्तब्ध पूरा बॉलीवुड
हार्ट अटैक आ जाने के कारण शनिवार को देर रात श्रीदेवी का निधन हो गया। उनके पारिवपारिक सदस्य अभिनेता संजय कपूर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि श्रीदेवी मात्र 54 साल की थी। श्री देवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ एक पारिवारिक शादी में शिरकत करने के लिए दुबई गई थीं। जहां पर शनिवार की रात लगभग 11:30 पर श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
आखिरी समय में साथ थी छोटी बेटी
श्रीदेवी की दो बेटियां हैं। जिसमें छोटी बेटी उनके साथ थी और बड़ी बेटी जान्हवी अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग को लेकर मुंबई में ही थीं। दुबई में जिस शादी समारोह में श्रीदेवी थी उसी की कुछ फोटो उन्होने अपने इंस्टग्राम पेज पर शेयर की थी। जो अब एक याद के रूप में वायरल हो रही है।
आखिरी फोटो अब हो रही वायरल..
यह खबर अब आग की तरह फैल रही है और पूरे बॉलीवुड में शोक छाया हुआ है। ऐसे में पुरानी यादे ही बची हैं। जो एक दूसरे के पास हमेशा होती हैं ऐसी ही कुछ यादें श्रीदेवी को लेकर वायरल हो रही हैं। दरअसल श्रीदेवी ने मरने से पहले कुछ सेल्फी ली थी जो कि उनकी छोटी बेटी के साथ की है। अब यही फोटो उनकी आखिरी फोटो बन गयी है।