यह रोबोट बताएगा कब ख़त्म होगी आपकी जिन्दगी
अब तक अपनी जीवन रेखा के बारे में जानने के लिए आप ज्योतिष का सहारा लेते आये होंगे. लेकिन कुछ लोगों को ज्योतिष की इन बातों पर यकीन नहीं होता. अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो आपको ठीक ठीक बता सकेगा कि आप और कितने सालों तक जी पाएंगे. इतना ही नहीं यह रोबोट आपकी जीवन प्रत्याशा को बढाने में भी मदद करेगा. इस कम्प्यूटर प्रोग्राम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. जो इंसानों की उम्र एक झटके में बता सकता है. ख़ास बात बात यह है कि यह प्रोग्राम बेहद साधारण और किफायती भी है. इसके सामने अपनी सही एज को छुपाने की आपकी कोशिश भी नाकाम हो जायेगी क्योंकि यह पलक झपकते ही आपको आपकी सही बायोलॉजिकल एज भी बता देगा. इसके साथ ही यह उन बातों को भी बता सकता है जिन्हें अपनी जीवनशैली में शामिल कर आप अपनी उम्र को बढ़ा सकते है.