बस तीन मिनट का फासला और जुड़वाँ बच्चों में आ गया एक साल का अंतर
बात पुरानी है मगर है बहुत मजेदार. कोख से निकलने में बस तीन मिनट का फासला और दो बच्चों के बीच हो गया एक साल का अंतर. साल 2016 में जब पूरी दुनिया नए वर्ष के जश्न में डूबी थी तब अमरीका के सैन डियागो शहर के कैजर जियॉन मेडिकल सेंटर अस्पताल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल वर्ष 2015 के अंतिम क्षणों और वर्ष 2016 के शुरुआती लम्हों में ही इस अस्पताल में जुड़वा नवजातों ने जन्म लिया। अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय मार्वल वेलेनिका ने 31 दिसंबर रात 11:59 मिनट में एक बच्ची को जन्मा, जबकि उनका जुड़वा यानि दूसरा बच्चा 12:02 मिनट में हुआ। मिनट के हिसाब से देखें तो यह 3 मिनट का फासला है, लेकिन इस बीच वर्ष का अंतर जरूर आ गया। इनके जन्म के बाद पूरे अस्पताल के सदस्यों ने खुशियां मनाई और ताली बजाकर नवजात का स्वागत किया। इन बच्चों के माता पिता काफी खुश हैं। उन्हें अफसोस इस बात का है कि ये बच्चे साल के सारे पल साथ में मनाएंगे लेकिन जन्म दिवस अब अलग अलग मनाएंगे।