कौन है उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत, जानिए राजनीतिक उपलब्धियां

Spread the love

उत्तराखंड में जारी सियासी उठापटक के बीच नए सीएम पद के लिए कई बड़े नामों की चर्चा थी, लेकिन बाजी मार ले गए तीरथ सिंह रावत. जी हां, तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. आखिर कौन हैं तीरथ सिंह रावत, आइए आपको बताते हैं उनका राजनीतिक सफर –

– तीरथ सिंह रावत फिलहाल पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद हैं.
– उनका जन्म 9 अप्रैल 1964 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ था.
– साल 2012-2017 में चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से विधायक थे.
– बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.

तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल के बिरला कॉलेज से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएट और पत्रकारिता में डिप्लोमा का कोर्स किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो आरएसएस के साथ जुड़ गए.1983 में सिर्फ 20 साल की उम्र में वो आरएसएस के प्रांत प्रचारक बन गए थे।.

– 90 के दशक में उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई.
– साल 2000 में जब उत्तराखंड अलग राज्य बना तो वो पहली राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री बने.
– 2007 में उन्हें बीजेपी उत्तराखंड इकाई का महामंत्री चुना गया.
– 2012 में वो पहली बार चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से विधायक बने.
– फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक वो उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.
– 2017 में उनकी राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री हुई, उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया.
– 2019 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और पार्टी को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
– रावत बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange