इन खिलाड़ियों ने आईपीएल नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइज रखी है डेढ़ से दो करोड़

Spread the love

IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी. इस बार कुल 1097 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. इस साल भारत के कुल 814 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेश करवाया है, जबकि 283 विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस साल कुल 11 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है, जो इस साल सबसे अधिक है. वहीं कुल 12 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये रखी है. हालांकि, यह तो नीलामी वाले दिन ही पता चलेगा कि किस खिलाड़ी को कितनी प्राइस में फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करते हैं.

इस साल जिन खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखी है उसमें चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इस साल रिलीज किए गए केदार जाधव और हरभजन सिंह का नाम शामिल है. केदार जाधव बीते साल पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे, जबकि हरभजन सिंह ने निजी कारणों के चलते लीग से अपना नाम वापस ले लिया था और वो यूएई नहीं गए थे. किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा रिलीज किए गए ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है.

शाकिब अल हसन जो बीते साल आईसीसी द्वारा बैन किए जाने के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे, उन्होंने भी अपनी बेस प्राइस 2करोड़ रूपये रखी है. इनके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड और कॉलिन इंग्राम ने भी अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखी है.

READ  डिकॉक ने झूठी फील्डिंग कर धोखे से पाकिस्तानी बल्लेबाज को किया 193 पर आउट

कौन हैं 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

इंग्लैंड के टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान जो मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज हैं, उन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये रखी है. इस बल्लेबाज के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं नीलामी के दौरान इनके लिए सबसे अधिक बोली लग सकती है. डेविड मलान के अलावा मुजीब उर रहमान, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर-नाइल, झए रिचर्डसन, मिशेल स्वेपसन, टॉम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, एलेक्स हेल्स एडम लाइथ, आदिल राशिद और डेविड विली ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये रखा है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange