वाट्सअप ने शुरू किया ऑलवेज म्यूट का फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

Spread the love

वाट्सएप पर लोग कई सारे ग्रुप के जरिए आपसे जुड़े होते हैं. इनमें से कई सारे ग्रुप पर रोजाना भारी संख्या में ऐसे मैसेज भेजे जाते हैं, जिनके नोटिफिकेशन आपको परेशान कर सकते हैं. साथ ही कई सारे लोग पर्सनल तौर पर कुछ ऐसे मैसेज भेजते रहते हैं, जो आपके लिए समस्या पैदा करते हैं. अब इस परेशानी से बचाने के लिए वाट्सएप की तरफ से Always mute फीचर को रोलआउट कर दिया गया है.

कैसे करें ग्रुप को म्यूट 

सबसे पहले जिसे म्यूट करना चाहते हैं उसे ओपन कीजिये. इस ग्रुप के ऊपर साइड दाहिने तरफ तीन डाटेड लाइन दिखेंगी, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही Mute ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करते ही तीन ऑप्शन 8 Hours, 1 Week और Always दिखेंगे.  Always पर क्लिक करके Ok करने पर ग्रुप या पर्सन हमेशा के लिए म्यूट हो जाएगा.

ऐप को करें अपडेट 

किसी ग्रुप को अनम्यूट करने का प्रोसेस भी इसी समान है. इसमें म्यूट की जगह UnMute ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. WhatsApp की तरफ से इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी आपको Always Mute फीचर नही दिख रहा है, तो सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ऐप को Google Play Store या Apple App store से अपडेट करना होगा. इसके बाद आपको Always Mute ऑप्शन दिख जाएगा.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  जेम्स बांड की एस्टन मार्टिन DB5 की जायेगी रीक्रियेट
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange